मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में शिवदर्शन के उपलक्ष्य में आकर्षक झांकियों के बीच भगवान भोलेनाथ की अनूठी बारात शनिवार महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में निकाली गयी।
बारात का जगह-जगह शिवभक्तों ने स्वागत किया, भैरों बाबा, गागर वाली माँ चामुण्डा देवी एवं भगवान ब्रह्मा विष्णु एवं हनुमान सहित अनेकानेक देवताओं के सानिध्य में निकली इस बारात के मुख्य आकर्षण नन्दी पर बिराजमान औघड़दानी भगवान शिव थे। आज की बारात के मुख्य आकर्षण नन्दी पर विराजमान भगवान शिव के अद्भुद स्वरूप भूत-प्रेत, पिशाच, डाकिनी, शाकिनी आदि भगवान शिव के स्वरूप में और अद्भुद स्वरूप प्रदान कर रहे थे। भगवान शिव के साथ नृत्य करते हुऐ शिवगण भक्तों के आकर्षण का केन्द्र थे।भगवान शिव की बारात में मुख्य रूप से जन्मस्थान के के सचिव कपिल शर्मा, गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, विजयबहादुर सिंह आदि मौजूद थे।