आसनसोल ; गली-मुहल्लों में चलने वाले छोटे और मध्यम निजी स्कूलों को सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक मुहिम शुरू किया है।ज्ञात हो कि कोरोना काल के दौरान गली – मोहल्लों और ग्रामांचलों में चल रहे स्कूलों को मजबूरन बंद करना पड़ा,जिससे मध्यम और निम्न वर्ग के बच्चों को काफी परेशानी हुई।पढ़ाई में बाधा पहुंची।इसे देखते हुए ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन किया गया और छोटे स्कूलों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने बताया कि निम्न एवं निम्न – मध्यम वर्ग से आने वाले बच्चों के लिए बड़े और कॉन्वेंट स्कूलों में एडमिशन करवाना संभव नहीं होता।मां बात का सपना होता है कि उनका बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़े,लिहाजा गली – मोहल्लों में चलने वाले छोटे स्कूलों में वह अपने बच्चों का एडमिशन करवाते हैं और इस तरह उनका सपना पूरा होता है,लेकिन ऐसे छोटे स्कूलों को प्रशासन और सरकार से उचित मदद नहीं मिल पाती है।इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।छोटे स्कूलों को इस संस्था से जोड़कर उनकी मदद करने की कोशिश की जा रही है।संस्था के संयोजक हरे राम प्रसाद भी खुद कई छोटे स्कूल चला रहे हैं।इस मुहिम के तहत आज संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के डामरा, तिराट तथा आसपास के कई स्कूलों का दौरा किया और उनकी समस्याएं भी सुनीं।