पुणे का अनूठा कार म्यूजियम लुभा रहा कारों के दीवानों को


 

म्यूजियम में शौक से देखें इंदिरा गांधी की इम्पाला तो बाल ठाकरे की मर्सिडीज

पुणे । यदि आप कारों के शौकीन हैं और उनका कलेक्शन देखना आपकी हॉबी है तो महाराष्ट्र की शिक्षा नगरी पुणे चले आइए। यहां आपको अनोखे म्यूजियम में 40 से ज्यादा क्लासिक और विंटेज कारों का कलेक्शन देखने को मिलेगा। इनमें 1963 की वह लाल इम्पाला कार भी है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सवारी किया करती थीं। इस कार को सरकारी नीलामी में 65 लाख रुपए में 17 साल पहले खरीदा गया था। दिलचस्प बात तो ये भी है कि इम्पाला आज भी सड़क पर दौड़ने को तैयार है। इसके अलावा बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारों की उपयोग में ली गईं कारें आपके रोमांच को और बढ़ा देंगी।

पुणे के लुल्ला नगर क्षेत्र में स्थित यह म्यूजियम कारोबारी सुभाष सणस के शौक, जुनून और लगाव का जीवंत उदाहरण है। म्यूजियम को आम लोग रविवार को छोड़कर हफ्ते में किसी भी दिन निशुल्क देख सकते हैं।म्यूजियम में सबसे पुरानी कार 1927 मॉडल की शेवरले स्पार्क हैं, जो कंवर्टिबल है। यहां 1934 की ऑस्टिन है तो दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की दो दरवाजे वाली मर्सडीज बेंज (1982) भी है। इसके अलावा हॉलीवुड स्टार अल पचीनो की टू डोर स्पोर्ट्स मर्सिडीज़, लंदन टैक्सी समेत अमेरिकी और जर्मन पुलिस की गाड़ियां हैं।

फिल्मी सितारों की यादों को सहेजा

हिंदी सिनेमा के जुबली स्टार राजेंद्र कुमार की 2805 क्लास मैनुअल मर्सिडीज-1977 मॉडल, राजेश खन्ना की शेवरलेट नोवा, बाला साहब ठाकरे की बुलेट प्रूफ फुल्ली ऑटोमेटिक एस क्लास मर्सिडीज़ भी कार संग्रहालय का हिस्सा हैं। यही नहीं, मशहूर फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर ने जिस मोटरसाइकिल को चलाया था, वह भी म्यूजियम की शान है। कमल हसन की फिल्मों में चलाया गया लम्ब्रेटा स्कूटर भी यहां मौजूद है। कारों के अलावा यहां 7 विंटेज स्कूटर एंड बाइक्स के कई मॉडल रखे हैं।

म्यूजियम संचालक सणस ने बताया कि कारों के कलेक्शन का चस्का छोटी उम्र में ही लगा और पहली बार 1934 में बनी ऑस्टिन कार को खरीदा, जिसके इंजन को हैंडल से घुमाना पड़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?