आनंदलोक अस्पताल में नवनिर्मित ब्लड बैंक का उद्घाटन विधायक विवेक गुप्ता ने किया

 

रानीगंज(संवाददाता) : आनंदलोक अस्पताल में नवनिर्मित ब्लड बैंक का उद्घाटन विधायक विवेक गुप्ता ने किया। विशेष अतिथि आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज हम लोग देखते हैं रानीगंज कोयला क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में वा समाजसेवी अस्पतालों में चिकित्सक प्रैक्टिस करते हैं। सुनाम अर्जित करते हैं और वह वहां से चले जाते हैं, लेकिन उन्हें याद रखनेकी जरूरत है कि इस कोयलांचल के प्रति भी तुम्हारा दायित्व है। क्योंकि सर्वप्रथम ऐसे संस्थानों ने ही तुम्हें अवसर प्रदान किया।

आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ ने कहां कि मैं ने अपने छोटे भाई को चिकित्सा एवं रक्त की कमी से तड़पते हुए मरते देखा है। दूसरा कोई को यह कष्ट ना हो इसी उद्देश्य को लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया । हम प्रयास करते हैं कम से कम खर्च में वर्ल्डस क्लास सेवा दे सकें।

इस अवसर पर संपादक पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने कहा की हमने अपने जीवन में देखा है ।सपना तो सब देखते हैं लेकिन साकार करने की क्षमता सब में नहीं होती। वह सब देवकुमार जी मै है। चिकित्सा के क्षेत्र में इन्होंने जो आंदोलन लाई है। उसका इतिहास गवाह है आनंदलोक अस्पताल।

पश्चिम बर्दवान जिला के सीएमओएच डॉ एस एम यूनुस ने कहा कि इस क्षेत्र में ब्लड बैंक की अति आवश्यकता थी जिसकी कमी को पूरा करने का यह अस्पताल प्रयास करेगी।

कार्यक्रम का संचालन आरपी खेतान ने किए।स्वागत अतिथियों का रमेश लॉयल्का ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश बाजोरिया ने किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *