केबल बिछाने के क्रम में जलापूर्ति के पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से तीसरे दिन भी हजारों नागरिकों को पानी नही मिल सका

 

चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप तालडांगा हाउसिंग कालोनी के शीतला मंदिर के समिप एयर टेल कंपनी द्वारा आप्टीकल फाइबर केबल बिछाने के क्रम मे कार्य करने के दौरान फट जाने से शुक्रवार को तीसरे दिन भी हजारों नागरिकों को पानी नही मिल सका।लोग बराकर नदी व दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझाने को विवस हैं।
शुक्रवार को नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी,कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व कनिय अभियंता उत्तम कुमार ने घटनास्थल का निरिक्षण किए।कार्यपालक पदाधिकारी कर्मकार ने सिटी मैनेजर व कनिय अभियंता को लिखित निर्देश दिया कि एयरटेल टेलकम कंपनी के द्वारा ओपटिकल फाइबर केबल बिछाने के क्रम में जलापूर्ति के पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।उन्होने कहा कि क्षतिग्रस्त किए गए पाइप लाइन की मरम्मती करने मे कितनी राशि का व्यय होता है उसका आकलन कर रिपोर्ट दें।उन्होने पत्रकार से कहा कि एयरटेल कंपनी द्वारा नगर परिषद से कोई अनापत्ती प्रमाण पत्र नही ली गई है।बिना अनापत्ती प्रमाण पत्र लिए आगे की कार्य कंपनी को नही करने दी जाएगी।उन्होने कहा कि फटे राइजिंग पाइप को ठिक करने का कार्य जारी है शनिवार से क्षेत्र भें जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
इस संबध मे लोगों का कहना है कि नगर परिषद के कई जगहो पर कंपनी के कर्मियों द्वारा सडक के किनारे गढ्ढा खोदकर छोड दिया गया है जो खतरनाक दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।वहां पर शेफ्टी को लेकर कोई इंतजाम नही किया गया है।
मौके पर पार्षद पप्पु सिंह,बरूण दे,राजा आलम,चिनमय बनर्जी,ओंकारनाथ श्रीवास्तव आदि लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?