बाबा श्याम का जल्द ही खुलेगा दरबार, लक्खी मेले की तैयारियां के लिए जिला कलेक्टर व एसपी ने की बैठक

सीकर । सीकर बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर आज जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि इस बार फाल्‍गुन मेले में श्याम भक्तों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी.

व्यवस्थाओं को लेकर आज रिव्यू बैठक की गई है.

इस बार सड़क, पानी, बिजली समेत अनेक व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा. बाबा श्याम के मेले में आने वाले श्याम भक्तों को बेहतर सुविधा देना हमारा पहला काम होगा. जल्द बाबा श्याम का मंदिर खोला जाएगा, तो वहीं जिला प्रशासन ने भी संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि इस बार मेले में श्याम भक्तों को बेहतर सुविधा कैसे मिले, इसके लिए पुलिस जाब्ते को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. जिससे कि जाम जैसी स्थिति नहीं बने.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मण्डा से खाटू, रींगस से खाटू, दांता से खाटू, खाटू से पलसाना व अन्य जगहों पर सड़कों के पेचवर्क, पार्किंग की लेवलिंग करवाने, हाईमास्क लाईटें लगवाने आदि का कार्य मेले के तीन दिवस पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मेले के दौरान यात्रियों के लिए पेयजल, खराब पडे हैडपम्पों को दुरूस्त कर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने, होटलों व धर्मशालाओं में पेयजल के लिए बोरवेल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मंदिर कमेटी को निर्देशित किया कि वे श्रृद्धालुओं के लिए पेयजल के लिए पानी के पाउच की व्यवस्थाएं अपने स्तर पर भी करवाएं।

उन्होंने मंदिर में यात्रियों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी को बैरीकेडिंग की व्यवस्था करने तथा सड़क के दोनों और कंटीली झाड़ियों की कटाई करवाने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मेले के दौरान विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखने, विद्युत के ढीले तारों को उंचा करवाने ताकि श्याम बाबा के निशान विद्युत तारों को नहीं छू पाये।
जिला कलेक्टर ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि श्याम बाबा के निशान लखदातार मैदान के पास ही एकत्रित करने की व्यवस्था की जाए व मेला क्षेत्र में 500 अस्थाई मोबाईल टाईलेट रखवाने, सीसीटीवी कैमरें यातायात पोइन्ट पर लगवाने, रूट चार्ट के साईन बोर्ड मेला क्षेत्र में लगवने, उद्घोषणा सिस्टम की व्यवस्था करने, मेले में नियुक्त ​मजिस्ट्रेटों को वॉकी—टॉकी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को खाटूश्यामजी में साफ—सफाई कार्य बुधवार से वृहद स्तर से शुरू करवाने, अपना मुख्यालय आज से ही खाटूश्यामजी में करने, पार्किंग की व्यवस्था, दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने, होटल, धर्मशालाओं में वेस्ट भोजन का डिस्पोजल करवाने के लिए टेंडर जारी करने, कचरा पात्र रखवाने, भण्डारें सड़क मार्ग की तरफ नहीं लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने रोड़वेज को श्रृदालुओं के आवागमन के लिए बसों का रूट चार्ट, समय सारणी तैयार कर इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने, ई—रिक्शा, निजी बसों के पार्किंग की जगह तय कर निर्धारण करने तथा खाटूश्यामजी में भिक्षावृति पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, मेले में नजरी नक्शे का डिसप्ले खाटू में प्रमुख स्थानों पर होर्डिग्ंस लगाकर किया जाए, मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम, आवारा पशुओं की धरपकड़ करने के साथ ही रसद विभाग को घरेलू सिंलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग नहीं करने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान डीजे पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में श्रृद्धालुओं के लिए मेडिकल टीमों का गठन करने के साथ ही ब्लॉक सीएमएचओं मंदिर कमेटी से समन्वय स्थापित कर नये सीएचसी भवन में कार्डियोलॉजी, एनिस्थिया चिकित्सक, ईसीजी, जांच मशीनों की व्यवस्थाएं करने, झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने के साथ ही रींगस, सीकर, फतेहपुर के अस्पतालों को मेला अवधि के दौरान 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए ताकि आपातकालीन स्थिति में गंभीर रोगियों को उपचार की सुविधा मिल सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में नियुक्त मजिस्ट्रेट को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वायरलेस संसाधन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने मंदिर कमेटी को निर्देश दिए कि मेले में नियत्रंण कक्ष में स्थाई सीसीटीवी कैमरें लगवाकर अभय कमाण्ड सेंटर से उसको कनेक्ट करवाया जाए ताकि मेले की सभी गतिविधियों पर कानून व्यवस्था की दृष्टी से नजर रखी जा सके।

मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा ने बताया कि भण्डारें लगाने की अनुमति मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से ही जारी होगी तथा मेले में ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों, कार्मिकों, मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित व्यक्तियों के ड्यूटी मेला पास मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से ही जारी होंगे तथा मंदिर कमेटी अपने स्तर पर कोई भी पास जारी नहीं करेंगी। मेला क्षेत्र के दौरान होटलों व धर्मशालाओं मे होने वाले भजन, जागरण कार्यक्रमों में मेला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी दिशा—निर्देशों की अक्षरश: पालना करना सुनिश्चित की जायें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना बृजेश अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, तहसीलदार दांतारामगढ़ विपुल चौधरी, रींगस सुमन चौधरी, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीताराम कुमावत सहित जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?