कोलकाता । भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के आईजी इकबाल सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय समुद्री सीमा में पिछले दो सालों में बल के जवानों की सतर्कता और तत्परता की वजह से किसी भी भारतीय की मौत नहीं हुई है। एक फरवरी को तटरक्षक बल के 46 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को खिदिरपुर डॉक पर आईएनएस विजय पर मीडिया से मुखातिब सिंह ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल का ध्येय वाक्य “वयम रक्षम:” है जिसका मतलब है हम रक्षा करेंगे। इसी वाक्य के साथ हमने अपना टैग लाइन तय किया है यत्र तत्र सर्वत्र जिसका मतलब है हर जगह हमेशा हम अपनी सीमाओं और लोगों की रक्षा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के 46 सालों से भारतीय तटरक्षक बल भारत मां की सेवा के लिए पूरी क्षमता से जुड़ा हुआ है। समुद्री सीमा का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी, घुसपैठ और हिंसा के इराद् से होता रहा है लेकिन भारतीय समुद्री सीमाओं पर अपने गश्ती जहाजों, एयरक्राफ्ट और अन्य क्षमता के साथ मौजूद कोस्ट गार्ड के जवान 24 घंटे सातों दिन सजग हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दौर में भारत सरकार ने भारतीय तटरक्षक बलों को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक एयरक्राफ्ट सुंदरवन जैसी दुर्गम जगहों पर सर्विलांस के लिए अत्याधुनिक डिवाइस और गस्ती के लिए हाई स्पीड और बहू क्षमता वाले गस्ती जहाज उपलब्ध कराएं हैं। इसकी वजह से समुद्री सीमा की निबहगानी आसान हुई है। उन्होंने कहा कि अपने ध्येय वाक्य की तरह भारतीय सीमा की रक्षा के लिए तत्परता से हम हमेशा जुटे थे और आगे भी जुटे रहेंगे।
