आसनसोल : समाज के वहिष्कृत वर्ग में शुमार कुष्ठ रोगियों की मदद को आगे आया खास बात वेलफेयर सोसायटी।ज्ञात हो कि खास बात मीडिया ग्रुप की सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी लगातार सामाजिक गतिविधियों में निरत है।सोमवार को संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर बाराबनी के बादुदेवपुर जेमारी स्थित शांतिनगर कुष्ठ हॉस्पिटल पहुंचे।यहां कुष्ठ रोगियों के साथ वक्त गुजारे और खाद्य सामग्री भी दिए। मीडिया पर्सनैलिटी और संस्था के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि आम तौर पर कुष्ठ रोगियों को समाज से वहिष्कृत कर दिया जाता है।ऐसे में इन्हें सहानुभूति और मदद की जरूरत होती है।इसे देखते हुए हमने इनकी मदद की ठानी है,लिहाजा सोमवार को हमने यहां पहुंचकर इनकी मदद की।गौरतलब है कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्था शांतिनगर लैप्रोसी हॉस्पिटल में ऐसे ही लोगों का इलाज किया जाता है।सोमवार को इस अभियान में संजय सिन्हा के साथ संस्था के हरे राम,अजीत सिंह, कृष्णा सिंह,अमित सिंह,वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक,आकाश शर्मा रोशन,दीपांकर महता,टुनटुन वर्मा आदि शामिल थे।सभी ने उत्साहित भाव से कुष्ठ रोगियों की सेवा की।संजय सिन्हा जब कुछ महिला कुष्ठ रोगियों से बात कर रहे थे तो कई रोगी भावुक होकर रोने लगीं।ये बहुत ही मार्मिक दृश्य था।आपको बताता चलूं कि इस हॉस्पिटल की स्थापना मदर टेरेसा ने की थी।तब से यह अस्पताल अपनी सेवा दे रहा है।इस मौके पर खास बात एनजीओ की ओर से लाप्रोसी अस्पताल को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
