कोलकाता ; कोलकाता की विशिष्ट समाजसेवी संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने माल्या स्टेशन के समीप हमीरागाछी स्तिथ संस्था के प्राथमिक चिकित्सालय से प्रातः ११:०० बजे उपरांत जरूरतमंदों को चश्मो का निःशुल्क वितरण किया। करीब १३५ चश्मो का वितरण किया गया। ज्ञात रहे कि संस्था लगातार अपने चिकित्सालय में चक्षु परीक्षण, चश्मा वितरण एवम अन्य अस्पतालों से आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन करती रहती है। माल्या स्टेशन के निकटवर्ती इलाकों के लिए अत्यधिक जरूरतमंद है जिनकी इन कार्यों से अनवरत सेवा की जाती है। संस्था के अध्यक्ष सचिव पवन बंसल जी के नेतृत्व के साथ संस्था के उपसभापति मनीष धानुका, श्रीमती उमा धानुका, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयनका, डॉक्टर बाबूलाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, चुन्नी लाल पटेल, महेश पंचालंगिया, विनय सोनथलिया, दीपक बागला, अरुण झुनझुनवाला, अनु मिश्रा आदि की उपस्थिति से चस्मों का सुचारू रूप से वितरण संपन्न हुवा। ज्ञात रहे कि प्रत्येक बुधवार एवम शनिवार को संस्था के चिकित्सालय से डॉक्टर शमीम अहमद के नेतृत्व में निःशुल्क चक्षु परीक्षण का कार्य जारी है। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।
