चिरेका में हर्ष और उल्लास के साथ मना 74 वें गणतंत्र दिवस

 

भारतीय रेल के विकास में चिरेका का सहयोग महत्वपूर्ण : महाप्रबंधक

चित्तरंजन(संवाददाता):चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में 26 जनवरी 2023 को 74 वें गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/ चिरेका ने मुख्य समारोह स्थल ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन कि गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस समारोह में चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं,चिरेका के प्रमुख विभागधक्ष,वरीय अधिकारीवृन्द,कर्मचारी एवं कर्मचारी परिषद के सदस्यगण,प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपस्थित आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों, भारत स्काउट्स एंव गाइड़्स के स्वयं सेवकों,नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक संगठन चिरेका और स्कूली बच्चों के टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी ने सहरया।
अपने संदेश में,महाप्रबंधक महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों व देशभक्तों को नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान की चर्चा कि और कहा कि इन देशभक्तों के अटल प्रयासों के फलस्वरुप अपना देश भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु गणराज्य बन पाया। गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण दिन को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन हम एक लोकतांत्रिक गणराज्य बने थे।1950 में हमारे संविधान का कार्यान्वयन नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और हमारे राष्ट्र की उन्नति में एक महत्वपूर्ण कदम था।
उन्होंने चिरेका के की कई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए आगे कहा चिरेका के लिए भी आज का दिन विशेष महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन से हमने रेलइंजनों के उत्पादन प्रारंभ कर वर्तमान में 73 वर्षों की सफल यात्रा पूरी की है।अब तक चिरेका ने विभिन्न वर्गों के कुल 11602 रेल इंजनों का विनिर्माण किया है। इसके अतिरिक्त हमें आपको बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमने लगातार रेल इंजन उत्पादन के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय रेल को विद्युत रेलइंजन उत्पादन में एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में सहयोग प्रदान किया है और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है।
सांस्कृतिक संगठन चिरेका के सदस्यों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। रेलनगरी स्थित कार्यालयों और महत्वपूर्ण भवनों और पार्कों को तिरंगा रंग में आकर्षक रोशनियों से सजाया गया था। इसके पश्चात,कस्तुरबा गाँधी अस्पताल में महाप्रबंधक महोदय द्वारा रोगियों के मध्य फल आदि का वितरण किया गया।
चिरेका के डानकुनि स्थित इकाई एवं रेल सुरक्षा बल के सशस्त्र वाहिनी के स्थल पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?