अंडाल:सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी ने खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों के लिए शुरू किया है ब्लैंकेट डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव अभियान।इसी अभियान के तहत रविवार की शाम अंडाल के साउथ बाजार इलाके में डेढ़ सौ लोगों में कंबल बांटे गए।इस मौके पर अंडाल के बीडीओ सुदीप्त बिस्वास, एसीपी ट्रैफिक (दुर्गापुर) तौहीद अनवर, अंडाल थाने के ओसी शांतनु अधिकारी,ओसी ट्रैफिक मोहम्मद अली ,पार्षद भोला हेला,समाजसेवी अजीत सिंह,हरे राम,आरपीएफ अधिकारी कौशल किशोर आदि खास मेहमान के रूप में उपस्थित थे।सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खास बात वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि वंचित वर्ग के प्रति सहानुभूति रखना हम सबका फर्ज है।इस फर्ज को गंभीरता से निभाना चाहिए।उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। एसीपी तौहीद अनवर ने कहा कि खास बात एनजीओ जिस तरह से सामाजिक कार्य कर रहा है,वह बेहद सराहनीय है।उन्होंने संस्था के मुखिया संजय सिन्हा के लगन और मेहनत की भी तारीफ की।दूसरे अतिथियों ने भी अपनी बातें रखीं और इसके बाद कंबल वितरण अभियान चलाया गया।संस्था के स्थानीय संयोजक नवाब सिद्दीकी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और उत्तरीय देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद एहतेशाम ने किया।संजय सिन्हा ने बताया कि एनजीओ की ओर से इस तरह का अभियान निरंतर जारी रहेगा।