बाराबानी(संवाददाता):बाराबनी प्रखंड के जमग्राम पंचायत के दोमहानी से गौरांडी जाने वाले मुख्य मार्ग जामग्राम मोड़ के समीप तृणमूल पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
जामग्राम पंचायत के प्रधान केशव राउत के नेतृत्व में बनाये गये इस पार्टी कार्यालय के शुभ उदघाटन बाराबानी विधायक व नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय एवं कोलकता के अभिनेत्री दिशा बनर्जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यालय के उद्घाटन किया गया।
इस दौरान बाराबनी प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह भी मजूद रहे ,
उन्होंने कार्यालय में बैठे तृणमूल नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सभी के लिए पार्टी कार्यालय में सभी के सुविधा के लिए किया गया।
उन्होंने कहा कि सामने ही पंचायत चुनाव है, क्योंकि यह कार्यालय कार्यकर्ताओं के काम करने के लिए सुविधाजनक होगा।हालांकि इस क्षेत्र में कभी सीपीएम का दबदबा था, तृणमूल के आने के बाद से सभी ने माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भरोसा किया है।