अलग अंदाज में मनाया क्रिसमस का त्योहार

आसनसोल(संवाददाता): आम तौर पर क्रिसमस में लोग प्रार्थना के लिए चर्च जाते हैं और धूम धड़ाकों के बीच एंजॉय करते हैं,लेकिन सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी की टीम ने कुछ अलग अंदाज में मनाया क्रिसमस का त्योहार।ज्ञात हो कि इस संस्था की टीम रविवार की रात रोशनी और कोलाहल से दूर सुनसान सड़कों और गलियों पर निकल पड़ी और ऐसे लोगों पर निगाह दौड़ाई जिन्हें क्रिसमस की खुशी का कोई मतलब ही नहीं पता।मेहनत रंग लाई और ऐसे लोग और नंग धड़ंग बच्चे मिल भी गए।आखिरकार संस्था के सदस्यों ने ऐसे ही लोगों की बीच क्रिसमस की खुशियां बांटते हुए उन्हें क्रिसमस का मतलब समझाया और केक खिलाते हुए उन्हें उपहार भी दिए।खुशियों से अनजान बच्चे,पुरुष और महिलाओं के चेहरे पर खुशी तैरने लगी,तो टीम के सदस्यों को बेहद सुकून मिला। मीडिया पर्सनैलिटी और संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट संजय सिन्हा की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया।उनके साथ थे सरदार राजन सिंह,सरदार प्रभजोत सिंह,अमित सिंह,सरोज नय्यर,टुनटुन वर्मा, हरेराम प्रसाद आदि।संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि समाज के हर व्यक्ति को सोशल रिस्पांसिबिलिटी निभानी चाहिए।अगर संभव हो तो किसी खास मौके पर आसपास जरूर नजर दौड़ाना चाहिए।आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो आपकी मदद की राह देख रहे होंगे।आपको बता दूं कि यह संस्था लगातार इस तरह का अभियान चलाती रहती है और समाज के वंचित वर्ग को खुलकर मदद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *