कोलकाता, 20 दिसंबर।बिमला देवी आरोग्य फाउंडेशन की ओर से हावड़ा के बांधाघाट स्थित बंगेश्वर महादेव मंदिर (नया मंदिर) में नि:शुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच की शुरुआत की गई। इस क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य मधुमेह और उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है।
फाउंडेशन की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि पूरे भारत में मधुमेह और रक्तचाप के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आंकड़ों की मानें तो वर्तमान समय में भारत में मधुमेह के करीब 8 करोड़ मरीज हैं। वहीं उच्च रक्तचाप भारत में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में पहला और मुख्य कारण बन चुका है।
फाउंडेशन के निदेशक सौरव कसेरा ने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप को लेकर लोगों को जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है। अगर इन बीमारियों के बारे में लोगों को पहले से ही पता चल जाए तो सही समय पर इसका इलाज संभव है। फाउंडेशन की ओर इस तरह का शिविर हर उक्त स्थान पर हर रविवार लगाया जाएगा।