चिरकुंडा(संवाददाता):ट्रैक्टर आनर्स एसोसिएशन चिरकुंडा के सदस्यों द्वारा कापासाड़ा व डुमरकुंडा बालू घाट को सरकार द्वारा नीलामी किए जाने की मांग को लेकर तीन नंबर चढ़ाई स्थित अंबेडकर चौक के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि दोनों घाटों की नीलामी कराई जाए या सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सरकारी स्तर पर दोनों घाटों से बालू का उठाव हो तथा विकास कार्य गतिमान हो।उन्होंने कहा कि पुलिस बालू गाड़ी को नहीं पकड़े इस विषय पर विभागीय अधिकारी ही बालू लदे वाहनों पर कार्रवाई कर सकती है। नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद में सांगठनिक रूप से भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर कार्य कर रहे कर्मी तथा अधिकारी सभी की समान संलिप्तता है। इस भ्रष्टाचार की जांच भी होनी चाहिए तथा आगामी नगर परिषद चुनाव में स्थानीय नागरिक यह समझ कर अपना प्रत्याशी और अपना प्रतिनिधि चुने जो नागरिकों की समस्याओं को लेकर कार्य करें तथा नगर परिषद क्षेत्र का समुचित रूप से विकास करे। मौके पर सुभाष तिवारी,मानिक गोराई, कल्याण राय, श्यामापदो बाउरी,जोगिंदर यादव,मुख्तार अली,मुरारी,ओमप्रकाश सिंह, तपस पाल आदि थे।