चितरंजन(संवाददाता):पैसों के अभाव में कई लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाता है.कई लोग अपनी जेब की वजह से अस्पताल के दरवाजे तक जाने से डरते हैं.हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं में पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो इलाज के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं और कई लोग बिना जानकारी के संक्रमित हो जाते हैं और गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और कई लोग समय से पहले ही मर जाते हैं। उन गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए, आसनसोल रामकृष्ण मिशन की पहल और चित्तरंजन रामकृष्ण मिशन के सहयोग से अल्लादी पंचायत के ठीक बगल में एक सामुदायिक हॉल में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दिन के इस शिविर में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराजा स्वामी सिद्धानंद जी भी उपस्थित थे। समाजवादी भोला सिंह, देवदास चटर्जी, तापस उकील, पूर्व मुखिया व अल्लादी पंचायत उज्जल मंडल के सदस्य व अन्य अतिथि आसनसोल रामकृष्ण मिशन ने प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र परीक्षण, माँ और बच्चे का उपचार, हृदय उपचार, सामान्य रोग उपचार, रक्त समूह परीक्षण, ईसीजी, महिला और बाल रोग विशेषज्ञ का स्वास्थ्य परीक्षण एक ही समय में किया गया। दवाएं नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा था।
इस शिविर में पास के अल्लादी गांव के कई लोग आते हैं और इलाज कराते हैं।नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है।