मकुन्दपुर कोलियरी में बीएमएस, एच.एम.एस और सीपीआईएम के दर्जनों समर्थकों ने केकेएससी का झंडा थामा

 

रानीगंज(संवाददाता):कजोड़ा एरिया के मुकुंदपुर कोलियरी में के.के.एस.सी की ओर से पिट मीटिंग का आयोजन किया गया।इस दौरान एच.एम.एस,बी.एम.एस और सी.पी.एम से दर्जनों ने जमुरिया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह के हाथों के.के.एस.सी का झण्डा थाम कर के.के.एस.सी में शामिल हुए।इस दौरान हरेराम सिंह ने कहा कि ई.सी.एल की हालत अभी ठीक नही है अगले साल इतनी बरसात हुई जिसके चलते प्रोडक्शन का स्तर नीचे गिरा है ओर आप जानते है कि राजमहल एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिससे ई.सी.एल की आधी प्रोडक्शन होती है।जमीन की विवादों को लेकर आज राजमहल की स्तिथि खराब है और अभी 10 हजार टन से 12 हजार टन प्रोडक्शन हो रही है। जहाँ 60 हजार से70 हजार टन प्रोडक्शन होती थी।उन्होंने कहा की ई.सी.एल के ऊपर विशेष कर हमारे प्रधानमंत्री जी का नजर है। की किस तरह ई.सी.एल को प्राइवेट कंपनियों के हाथों दे दिया जाय।अभी आपलोगो का मालूम होना चाहिये कि कुछ बन्द खदाने है जिनको कांट्रेक्टर के द्वारा चालू कराने की बात चल रही हैं।सातग्राम एरिया में तीन खदाने बन्द है तीनो खदानों को प्राइवेट के हाथों देने के बात चल रही है कॉन्ट्रैक्टर आकर खदानों को देख भी चुकी है।यह मोदी  सरकार की साजिश चल रही है।इस दौरान रूपेश यादव,एरिया अध्यक्ष अजय पात्रा,एरिया सचिव घनस्याम हरिजन,मुकुंदपुर कोलियरी के सचिव सुदर्शन सिंह,अध्यक्ष गौतम मंडल,समशेर खान,काजोल माझी,हरेंद्र गिरी,सुजीत घोष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?