चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा के तालडांगा हाउसिंग कालोनी स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश चंद्र झा के आवासीय कार्यालय में चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गैरूल हसन की अध्यक्षता में भारत रत्न से सम्मानित भारत की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं इन्दिरा गांधी की जयंती मनाई गई।उनके चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।मौके पर सुरेश झा ने कहा कि त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ती इंदिरा गांधी ने अपनी प्रतिभा से देश को प्रगति पथ पर लाने के लिए महत्वपूर्ण भूभिका निभाई।उन्होने शिमला समझौता करते हुए शांति की दिशा में एक और कदम उठाकर गुट निरपेक्ष आंदोलन की अध्यक्ष निर्वाचित होकर विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया।हम सभी कांग्रेसजनो को उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनो को साकार करने का काम करना चाहिए।
मौके पर गैरूल हसन,मो अमिरूल्लाह,नागेन्द्र कुमार सिंह,शशि भूषण नाथ तिवारी,हरदेव मंडल,अरून सिंह,परमानंद सिंह,मोती पासवान,धरम महतो,शंकर गुप्ता,नकुल मोदी,छाया दास,निशिकांत मिश्रा,मंतोष यादव,अशोक शर्मा,श्यामा कांत मिश्रा,विनय सिंह,महादेव मिश्रा,मंगरू खान,विकास पाण्डेय,भोला दास,प्रो सूर्यनारायण पाठक,राजन साव आदि थे।