बराकर(संवाददाता): आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थाना,फाड़ी, ट्रेफिक पुलिस के द्वारा क्षेत्र के लगभग सभी सरकारी स्कूलो और गैर सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं को “सेफ ड्राइव सेफ लाइफ” को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे थाना, पेट्रोलिंग पोस्ट, ट्रफिफ पुलिस संयुक्त रूप से सम्मिलित होकर छात्र छात्राओं को स्कूलों में जाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक कर रहें है। इसी दौरान कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी व बराकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शनिवार को बराकर आदर्श विद्यालय हाई सेकंडरी स्कूल के छात्रों के बीच ट्राफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान बराकर ट्रैफिक ओसी चिरौजीब गुहा राय, एसआई सुकांतो बनर्जी, बराकर फाड़ी एसआई हरितरण घोष ने संयुक्त रूप से छात्रों को विस्तार पूर्वक ट्रेफिक नियमों से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन, हेडफोन का उपयोग नही करना चाहिए,आवश्यक होने पर भी वाहन को काफी तेज गति में नहीं चलाना चाहिए, 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को ही वाहन चलाना चाहिए, ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही वाहन को चलाना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए, हमेशा ट्राफिक सिग्नल का उपयोग करना चाहिए, इन सभी नियमों का पालन करने से काफी हद तक वाहन चालक सुरक्षित रहते हैं। ट्रैफिक नियमों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्रों को जानकारी दी गई। ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सीपीबीएफ़ के जवान और स्कूल के टीआईसी आरके सहनी, शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।