विदेशी मेहमानों और मलिन बस्ती के बच्चों के साथ बाल दिवस के अवसर पर सुर ताल संगम संस्था के बाल मंच का उद्घाटन

बाल दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें से एक अति विशिष्ट आयोजन किया जानी मानी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम के द्वारा। लखनऊ उत्तर प्रदेश स्थित शीरोज़ हैंगआउट गोमती नगर में उपरोक्त संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक चैरिटी कार्यक्रम आयोजित कर ज़रूरत मंद बच्चों को गर्म कपड़े, खेलकूद, पढ़ाई और रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुएं प्रदान कीं। अनेक प्रकार की मनोरंजक प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक गतिविधियों से सजा यह आयोजन झुग्गी झोपड़ी के बच्चों सहित आमंत्रित अतिथियों को भी अत्यधिक आनंद प्रदान करने वाला रहा। कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य श्री राहुल गुप्ता सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे सुशांत यूनिवर्सिटी के सीनियर डायरेक्टर डॉ आर के यादव, पूर्व मिस इंडिया सुश्री प्रीति कुमार, अमरदीप सिंह, प्राइम टीवी चैनल के चीफ शुभांकर भट्टाचार्य, भारत समाचार के सीनियर एंकर आलोक राजा, डॉ नीमा पंत एवं संस्था के प्रमुख पदाधिकारी सहर जावेद फारुकी, नमिता जैन, देवेन्द्र मोदी आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों के मनोरंजन और जलपान के बाद संस्था के द्वारा पुरस्कार एवं गिफ्ट वितरित किए गए।


इस अप्रतिम कार्यक्रम के दूसरे भाग में संस्था के पदाधिकारियों के बच्चों और सुर ताल संगम से नियमित रूप से जुड़े विशिष्ट बाल कलाकारों के द्वारा मंचीय गीत, संगीत, नृत्य, कविता और कहानी आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। देश विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली संस्था सुर ताल संगम ने अपने तत्वावधान में बाल मंच का उद्घाटन और नव नियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इसी श्रृंखला में सुप्रसिद्ध बाल नृत्यांगना उन्नति श्री को संस्था के बाद मंच की ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाकर उनकी मां रश्मि कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का रोचक संचालन बाल कलाकार ऐमन जावेद फारुकी एवं संस्था की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव ने किया।


यूनाइटेड किंगडम से विशेष तौर पधारे रिचर्ड इवांस और लीडिया इवांस आयोजन के आकर्षण केन्द्र बने रहे, जिन्होंने सुर ताल संगम संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों, अतिथियों एवं पदाधिकारियों को अंगवस्त्र, बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अवसर पर अंकिता त्रिपाठी, देवेन्द्र मेंगी, रमन श्रीवास्तव, बलदाऊ जी, सीमा विरमानी, वंदना श्रीवास्तव, देवेन्द्र मोदी, सीमा श्रीवास्तव, रोमा और अविजित श्रीवास्तव आदि ने विशेष रूप से शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?