आसनसोल रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास होगा

 

आसनसोल: आसनसोल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का निर्देश 3 दिसंबर को दिया गया है रेल अधिकारी भारतीय रेलवे के बोर्ड ने आसनसोल रेलवे स्टेशन को पूरे पूर्वी रेलवे में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में मंजूरी दी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में इस पर 300 से 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम अगले वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा और इसे तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
आसनसोल रेलवे मंडल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने बताया कि उन्हें घोषणा पर गर्व है। पूर्वी रेलवे के हावड़ा, सियालदह, मालदा और आसनसोल के चार मंडलों में 200 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं। इस बीच, आसनसोल को एक विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जायेगा।आसनसोल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीनार के नेतृत्व में पांच रेल अधिकारी सोमवार को मध्य प्रदेश में विश्वस्तरीय हबीबगंज रेलवे स्टेशन देखने के लिए रवाना हुए जोस्टेशन विश्व स्तरीय नवनिर्मित है आसनसोल रेलवे स्टेशन एक विश्व स्तरीय स्टेशन होने पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र भी शामिल है।इसके लिए आसनसोल स्टेशन के विभिन्न भवनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि आसनसोल स्टेशन को ही क्यों चुना गया कहा कि आसनसोल अंतरराज्यीय स्थान पर है तीनों राज्य मिलकर आसनसोल यात्री सेवाएं प्रदान करते हैं।इसी तरह, पश्चिम बंगाल के कई जिले सीधे आसनसोल से जुड़े हैं साथ ही हावड़ा, सियालदह से सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के इतने ही यात्री लेकिन आसनसोल से यात्रा करते हैं। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने शायद इस पर विचार किया है रेलवे द्वारा विचार किए जाने पर आसनसोल वासियों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?