गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा के तहत महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) ने किया निरीक्षण
जामुड़िया। ईसीएल में विगत 7 नवम्बर से चल रहे गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़े के तहत महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) श्री प्रशांत कुमार के नेतृत्व में ईसीएल मुख्यालय की गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़ी टीम ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की पड़सिया व बांसड़ा साइडिंग का विधिवत निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र की ओर से स्टाफ़ अधिकारी (खनन) श्री पी. के. नंदी, पड़सिया खान समूह के अभिकर्ता श्री आर. आर. कांत, बेलबाद कोलियरी के प्रबंधक श्री बी. टी. बनर्जी सहित क्षेत्र के गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के पश्चात अपने संबोधन में महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) ने कहा कि अपने ग्राहकों को उचित गुणवत्ता का कोयला आपूर्त करवाना हमारा प्रथम दायित्व है और इसमें कोई संदेह नहीं कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र इस दायित्व के निर्वहन में अपना सम्पूर्ण समर्पण रखता है। उनके इस उत्साहवर्धक संबोधन के लिए स्टाफ़ अधिकारी (खनन) ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रेरक संबोधन से हमारा उत्साह बढ़ता है तथा हम इस दिशा में और अधिक प्रतिबद्ध होते हैं।
