अंडाल । बीते शनिवार की रात आईसी बनबहाल ने बीरभूम दुबराजपुर के कांटोर निवासी जमीर मोमिन (30 वर्ष) को पद्दाबोटी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। उसके मोटरसाइकिल के डिक्की से 18.09 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहा था। शक के आधार पर उसे रोका गया। उसकी तलाशी ली गई। उसके मोटरसाइकिल के डिक्की से ब्राउन शुगर बरामद की गई। इस संबंध में अंडाल थाना कांड संख्या-444/22 दिनांक-13/11/22 यू/एस-21(बी)/29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत शुरू हुआ। उसे रविवार को एलडी कोर्ट के में पेश करने के दौरान 10 दिनों की पीसी की मांग की गई।