सालनपुर(संवाददाता): सलानपुर थाने की कल्याणेश्वरी फाड़ी की देखरेख में एवं कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के सहयोग से बुधवार को कल्याणेश्वरी मोड़ पर ”सेफ ड्राइव सेव लाइफ” पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां आने वाले राहगीरों को यातायात नियमों से अवगत कराया जाता है। पुलिस ने आम जनता को सूचित किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना अनिवार्य है और नही इस्तेमाल करने पर इसके परिणामस्वरूप जुर्माना और जेल हो सकती है।चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनना चाहिए। सभी वाहन दस्तावेजों को हर समय सही रखा जाना चाहिए। इन सभी को अवगत कराया गया है। इसके अलावा, लगभग दस मोटर साइकिल सवारों को हेलमेट प्रदान किया जाता है।कार्यक्रम में एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, सालनपुर बीडीओ अदिति बसु, सालनपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, सालनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, यातायात प्रभारी (एक) सुजीत भट्टाचार्य सहित कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उज्ज्वल साहा, ट्रैफिक गार्ड इंचार्ज इम्तियाजुल हक, समाजसेवी भोला सिंह, मनोज तिवारी, मोबिन खान आदि मौजूद रहे। इस दिन एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य भर में सेफ ड्राइव सेव लाइफ जागरूकता शिविर चलाए जा रहे हैं। ट्रैफिक कानून जागरूकता शिविर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं लेकिन आम लोगों को जागरूक होना चाहिए तभी हादसे कम होंगे।