अंडाल(संवाददाता):अंडाल थाना अंतर्गत साउथ बाजार में बीती रात बैंक के दो एटीएम में तोड़फोड़ किए जाने से इस इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 2 बजे के आसपास कथित तौर पर एक पागल ने यहां दो एटीएम में तोड़फोड़ की। इस बारे में अंडाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. एसएस चक्रवर्ती ने कहा रोज की तरह बुधवार सुबह वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दोनों बैंकों के एटीएम के कांच टूटे हुए है। सायरन का जो तार रहता है उसे भी तोड़ दिया गया है। उन्होंने इसकी जानकारी देने के लिए अंडाल थाना प्रभारी को फोन किया लेकिन काफी देर बाद उनसे संपर्क किया जा सका। अंडाल थाना प्रभारी उनको बताया कि उनको इस बात की जानकारी है। रात में किसी पागल द्वारा यह काम किया गया है। डॉ. एसएस चक्रवर्ती ने कहा कि प्रशासन से यह पूछना चाहते हैं कि अगर यह काम किसी पागल का भी है तो उसे पकड़ा क्यों नहीं गया। कल तो यह पागल कोई और बड़ा मामला कर सकता है। इस बात की भी क्या गारंटी है कि वह सही में पागल है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि वह इस व्यक्ति को पकड़ती और अगर वह सही में पागल है तो उसके इलाज का खर्च अंडाल चेंबर ऑफ कॉमर्स वहन करेगा। लेकिन उसे इस तरह से खुला छोड़ देना समाज के लिए खतरे से खाली नहीं है।