आसनसोल(संवाददाता):प्रखर पत्रकार और समाजसेवी संजय सिन्हा को महाराष्ट्र के नागपुर में पत्रकार शिरोमणि सम्मान से विभूषित किया गया।ज्ञात हो कि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की ओर से नागपुर के आमदार निवास स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय सम्मान समारोह के दौरान संजय सिन्हा को पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।श्री सिन्हा इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी उपस्थित थे।उन्हें विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर संभाजी बविस्कर तथा अन्य गणमान्य लोगों ने शॉल ,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
संजय सिन्हा ने भी कई विभूतियों को अपने हाथों से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि,देश के कई हिस्सों से आए पत्रकारों,साहित्यकारों,समाज सेवियों तथा विभूतियों को सम्मानित करते हुए मैं गौरव की अनुभूति कर रहा हूं।महाराष्ट्र में हिंदी के प्रति इतना प्रेम देखकर मैं आह्लादित हूं।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाए जाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।महाराष्ट्र के बुद्धिजीवियों को भी उन्होंने इस मिशन के लिए प्रेरित किया और उनका समर्थन मांगा।बहुत जल्दी ही संजय सिन्हा को डॉक्टरेट की उपाधि भी दी जाएगी,इस बात की घोषणा कुलपति संभाजी ने की।गौरतलब है कि आसनसोल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले संजय सिन्हा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन रही है।