रानीगंज(संवाददाता):मेजिया ताप विद्युत केंद्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का अनुपालन धूमधाम से चरणबद्ध तरीके से किया गया इसकी शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लेकर की गई तथा मेजिया ताप विद्युत केंद्र के परियोजना प्रधान सुधीर कुमार झा ने सभी कार्मिकों को अपने कार्य के प्रति पारदर्शी और ईमानदार रहने का शपथ दिलाया। इसी क्रम में फ्रीडम इंडिया रन 2.0,वेंडर मीट तथा कर्मचारियों को सचेतनता के लिए राम कृष्ण मिशन रामहरिपुर के स्वामी जी को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया, कार्मिकों के लिए निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता और बड़साल ग्राम सभा में जागरूकता सतर्कता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर परियोजना प्रधान सुधीर कुमार झा ने कहा कि आप अपने कार्यों के प्रति सतर्क और सत्यनिष्ठ रहें जब आप सजग रहेंगे तभी अपने कार्यों का निष्पादन सही तरह और सही दिशा में करेंगे। मुख्य अभियंता ओएंडएम श्री चैतन्य प्रकाश में कहा कि आप प्रतिबद्धता के साथ अपना कार्य करें और सजग रहे तभी हम डीवीसी को एक नई ऊंचाई की तरफ ले जाने में समर्थ रहेंगे। इस अवसर पर ओम प्रकाश वरिष्ठ अपर निदेशक मानव संसाधन , सभी आला अधिकार व उप मुख्य अभियंता और प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन पार्थ दास सतर्कता अधिकारी ने किया।