रानीगंज(संवाददाता) – बंगला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एक रियलिटी शो का ऑडिशन रानीगंज के जायका रेस्टोरेंट में हुआ, जिसमें पश्चिम बर्दवान रांनीगंज एवं बांकुड़ा जिला के मेजिया अंचल के लगभग 2500 गृहणी और महिलाएं ने शो में हिस्सा लिया.ज्ञात हो कि इस रियलिटी शोमैन लेकर अलग अलग तरीके के खेलों में महिलाएं हिस्सा लेती है और एक दूसरे से कंपीट कर, आखिर में विजेता महिलाएं प्राइस जीतती हैं. इस बार यह लोकप्रिय शो रानीगंज की महिलाओं में उत्साह बढ़ाने आया , इस लोकप्रिय शो का ऑडिशन में मंगलवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस ऑडिशन में एंट्री के लिए. कुल 2500 महिलाओं ने शो में भाग लेने की पहल की, मगर केवल 1600 महिलाओं को ही यह मौका मिला. इस शो में जाने के लिए महिलाओं में इतना उत्साह और पागलपन दिखा के पुलिस के कर्मियों को भी इनके बीच हस्तक्षेप करना पड़ा. आखिरकार कुछ महिलाओं ने फॉर्म पा ही लिया, दूसरी और काफी सारी महिलाएं बिना फॉर्म लिए मायूसी के साथ वापस लौटीं, कुल मिलाकर ऑडिशन सामान्य हुआ. पुलिस प्रशासन के टीम भी इस ऑडिशन में महिलाओं की भीड़ को संभालने में परेशान होती दिखी.
