रानीगंज(संवाददाता):रानीगंज में शरद कनोडिया अध्यक्ष श्री महावीर व्यायाम समिति ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहा कि आगामी 9 नवंबर 2022, बुधवार रात को श्री महावीर व्यायाम समिति के प्रांगण में काव्य कलश के नामकरण से एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन पूरे उत्तर भारत से प्रख्यात प्रतिष्ठित 5 कवि एवम 2 कवियत्रियो को हमने अपने शहर रानीगंज में अपनी काव्य कला का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है।कार्यक्रम के संयोजक संजय झुनझुनवाला ने कहा कि पिछले 3 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन की हम सोच रहे थे लेकिन कोविड के कारण यह आयोजन नही करवा पाए थे।
अब अपने सबसे बड़े त्योहार दीपावली के उपरांत हल्की ठंड के बीच श्री महावीर व्यायाम समिति के शानदार मैदान में इसका आनंद उठाने के लिए सभी से निवेदन करूंगा की इलाके के सभी हिंदी भाषी हम इस काव्य कलश रूपी कवि सम्मेलन को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सफल बनायेगे। संस्था के सचिव अंकुर केड़िया, संजय झुनझुनवाला, निकुंज झुनझुनवाला, रवि शर्मा ,अभिषेक पोद्दार, अनुज पारीक , एवं अर्पित मुरारका पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित थे।
