चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा। सेवानिवृत कर्मचारियों को आसान किस्तों पर लोन मुहैया कराने और पेंशनर लोन के प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को धनबाद एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अरून कुमार,एसबीआई चिरकुंडा के मुख्य प्रबंधक सुधिर कुमारधुबी के शाखा प्रबंधक कुमार विक्रम व एसबीआई बसंतीमाता के शाखा प्रबंधक प्रशांत झा ने प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
अरून कुमार ने बताया कि पेंशनर्स को 01लाख से 14लाख तक का लोन सिर्फ 59 मिनट में लोन देने की प्रक्रिया पूरी होगी।मैनेजर सेल्स विकास रंजन ने बताया कि एसबीआई की शाखाएं कार लोन एवं पर्सनल लोन भी एक घंटे में मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
