आसनसोल मंडल में स्वच्छ स्टेशन दिवस का अनुपालन किया गया

 

आसनसोल(संवाददाता):15 दिनों तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर 2022 से आरंभ हुआ और यह 30 सितंबर 2022 तकजारी रहेगा !
सोमवार को आसनसोल मंडल में विविध प्रकारके कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से  स्वच्छता पखवाड़ा के एक हिस्से के रूप में  ‘ स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के रूप में मनाया गया।
आसनसोल मंडल के आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह और दुर्गापुर जैसे ‘ए’ श्रेणी के स्टेशनों की गहन साफ-सफाई स्टेशन प्रबंधक और अन्य कार्मिकों द्वारा की गयी।मुगमा और विद्यासागर स्टेशनों की भी गहन साफ-सफाई की गयी।
कुड़ा-करकट फैलाने के विरुद्ध यात्रियों को जागरूक करने और उन्हें स्वच्छता का महत्व बताने के लिए आसनसोल, मधुपुर,जसीडीह, दुर्गापुर, जामताड़ा, आरपीएफ पोस्ट दुर्गापुर ,पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/ आसनसोल (प्राथमिक)  और पानागढ़ स्टेशनों पर इससे संबंधित विविध प्रकार के अभियान चलाए गये तथा पोस्टर लगाए गये। ‘ए’ श्रेणी के आसनसोल, दुर्गापुर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों में  नियमित तौर पर स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए तथा गंदगी फैलाने पर दंड के प्रावधानों के बारे में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए बतलाया जाता है।
आसनसोल स्टेशन पर 60 जोड़ी और मधुपुर स्टेशन में 15 जोड़ी , जसीडीह स्टेशन में 50 जोड़ीतथा दुर्गापुर स्टेशन में 28 जोड़ी सड़नशील और गैर-सड़नशील  कचरा-पेटी मुहैया करायी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?