कोलकाता; कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में रविवार को भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेडियम में जाकर तैयारियों को परखा है। मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले गांगुली ने शुक्रवार को ईडन गार्डन स्टेडियम का दौरा किया था और मैच की तैयारियों का जायजा लिया था। सौरव गांगुली का मानना है कि पिच पर गिरने वाली ओस मैच की दिशा बदलने में प्रभावी साबित हो सकती है। लिहाजा टॉस जीतने वाले क्या फैसला लेते हैं यह महत्वपूर्ण होगा। गांगुली ने कहा था कि ईडन गार्डन की पिच काफी शानदार है और अब भारत न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला पर नजर टिकी हुई है।
ईडन गार्डन से जुड़े एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि मैदान में ओस का असर बहुत अधिक ना हो इसके लिए एक विशेष प्रकार के स्प्रे का इस्तेमाल किया जा रहा है। शाम 7:00 बजे से जब मैच शुरू होगा उस दौरान स्टेडियम पर ओस गिरनी भी शुरू हो जाएगी इसलिए पहले से सावधानी बरती जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि ईडन गार्डन स्टेडियम में जब भी मैच होता है तो सारे टिकट बिक जाते हैं और इस बार भी सारे टिकट बिक जाने की उम्मीद है।
—
भारत के लिए शानदार रहा है ईडन गार्डन का पिच
– भारत के सबसे ऐतिहासिक ग्राउंड में से एक कोलकाता के इडेन गार्डन में टीम इंडिया ने अब तक कुल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें से दो मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है, जबकि 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक मैच को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। इडेन गार्डन पर हुए तीन टी-20 मुकाबले में टीमें स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं हुई है। इस मैदान पर 120 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है। रनों के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा दो मैचों में 70 रन बनाए हैं।
हालांकि इस बार विराट कोहली को आराम करने को कहा गया है।