चितरंजन(संवाददाता) :आए दिन चोरी की घटनाएं होने के बाद भी पुलिस प्रशासन निरब है।सालनपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ बाजार इलाके में लगातार हो रही चोरी से व्यवसायी समेत क्षेत्र के लोग दिन भर दहशत में हैं.
चोरी की एक और घटना सालनपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ बाजार इलाके से हुई.घटना के बारे में ज्ञात हुआ है कि चोरों के एक समूह ने देंदुआ बाजार में चित्तरंजन आसनसोल की मुख्य सड़क पर एक राशन की दुकान में चोरी करने की कोशिश की चोरों ने रात के अंधेरे में खिड़की की ग्रिल, जाली सहित दुकान के विभिन्न सामानों को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन सालानपुर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी करने में नाकाम रहे दुकानदार इस बाजार क्षेत्र से पहले भी तीन बार मोबाइल की दुकानों में चोरी की आशंका अक्सर दुकानदारों को रहती है चोरी हुई और चोरी अभी खत्म नहीं हुई थी। राशन की दुकान के मालिक उत्तम सेन ने बताया कि गुरुवार की रात उनकी राशन की दुकान में दुकान की खिड़की तोड़कर पेड़ पर चढ़कर ताला लगा दिया, दरवाजा तोड़ा और अंदर के अन्य दरवाजे तोड़ने की कोशिश की लेकिन पता चलते ही वे भाग खड़े हुए। सुबह सलानपुर थाने को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, हालांकि बुद्धिजीवियों का मानना है कि चोरी के ऐसे मामले मुख्य रूप से नशे में धुत युवकों द्वारा किए जाते हैं.
