रानीगंज(संवाददाता):राजस्थानी समाज के उद्योगपति के यहां गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ का आयोजन रानीगंज के मंगलपुर उद्योग नगरी के प्रतिष्ठित उद्योगपति बंटी चौधरी के मानभूम इस्पात कारखाना में गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन शुक्रवार को हुआ। अंडाल मोड़ गुरुद्वारा के ज्ञानी जी ने 2 दिनों पूर्व गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप कारखाना मे स्थापित करके अखंड पाठ की शुरुआत की थी। जिस का समापन शुक्रवार को हुआ। गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी कीर्तन के माध्यम से संगतो को सुनाई गई। फैक्ट्री के सभी मजदूर एवं अधिकारी सिर में केसरी सजाएं 2 दिनों तक गुरु ग्रंथ साहिब जी का सिमरन करते रहे। कारखाना के डायरेक्टर बंटी चौधरी ने बताया कि वर्ष 2006 से विश्वकर्मा पूजा के आगमन पर प्रत्येक वर्ष गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ का आयोजन होता है 2 दिनों तक सभी मजदूर जो अन्य संप्रदाय के हैं सभी लोग सिर में केसरी सजाकर गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी कीर्तन सुनते हैं। लंगर का आयोजन होता है। कारखाना के फॉरमैन सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थानी समाज के उद्योगपति द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ का आयोजन करना एवं पूरे ध्यान से 2 दिनों तक कारखाना के सभी मजदूर अधिकारी गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी कीर्तन के माध्यम से सुनकर निहाल हुए। कहां की गुरु साहिबान की बख्शीश से उद्योगपति श्री चौधरी वर्तमान समय में कई कारखानों के मालिक हैं गुरु की अपार कृपा उन पर प्रगट है। इस अवसर पर उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत के सुप्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद पुरी जी को अंडाल मोड़ गुरुद्वारा के ग्रंथी ने सिरोपा देकर सम्मानित किया।
