अंडाल–: काजोरा एरिया में 21 लाख क्यूबिक मीटर क्षमता वाला प्रोसेस्ड ओवर बर्डन (पीओबी) प्लांट का उद्घाटन इसीएल के ताकनिकी निर्देश (पी&पी/ओपी)जयप्रकाश गुप्ता ने किया,यह प्लांट 7 सालों के लिए ,ए,होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड इसस से बालू उत्पादन करेगी।
इस अवसर पर उनके साथ पीएसटू सीएमडी डीके नायक, जीएम सेफ्टी एनके साहा, मशुहूर कांट्रैक्ट कल्लो मुखर्जी, जीएम इंनभायरमेंट मृत्युंजय कुमार,पीओबी प्लांट ए होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सुब्रह्मण्यम, काजोरा एरिया महाप्रबंधक एसके चौधरी, एपीएम डी घोष,एजेंट नबोजामबाद प्रोजेक्ट रामअवतार राम,एजेंट परासकोल ग्रुप ऑफ माइंस सत्यकाम आनंद, एजेंट जेके रोपवेज एके भट्टाचार्य, चीप मेनेजर वीजीलेंस एके सिन्हा, एरिया इंजिनियर आनंद प्रकाश, जिला परिषद सदस्य व एच.एम.एस कल्याण बोर्ड के सदस्य विशुणदेव नोनिया,केकेएससी एरिया जेसीसी सदस्य गुरूदास चक्रबर्ती, आइएनटीटीयूसी एरिया जेसीसी सदस्य राजेंद्र जैसवारा, अजय चौधरी, लडंतु नोनिया, बीएमएस के एरिया जेसीसी सदस्य अवधेश बनिया, एटक एरिया जेससी सदस्य गुरूदास चक्रबर्ती, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान विरबहादुर सिंह तथा काजोरा एरिया का तमाम कार्मिक प्रबंधक कोलियरी के सभी कार्मिक प्रबंधक गण मौजूद रहे।
इस अवसर पर जीएम बंकोला, जीएम कनुस्तोरिया, जीएम सोदपुर, जीएम सातग्राम भी उद्घाटन के अवसर पर पीओबी प्लांट देखने पहुंचे।
