रानीगंज। रानीगंज के सस्ठी गोड़िया और एमजी रोड नेताजी मोड़ के पास जो पुरानी इमारतें हैं जो काफी जर्जर हो चुकी हैं इनमें से एक भवन तो 100 साल और दूसरी तो उससे भी ज्यादा पुरानी है इन दोनों इमारतों के आसपास रहने वाले लोग इस डर के साए में जी रहे हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है आसपास के दुकानदार भी इसी आतंक के साए में अपना जीवन बसर करने को मजबूर है आपको बता दें कि रानीगंज में है तकरीबन 1 साल पहले ऐसे ही एक हादसे में एक नौजवान की असमय मौत हो गई थी यही वजह है कि इन दोनों इलाकों के लोगों और स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि फिर से कोई हादसा ना हो जाए इसके लिए जल्द से जल्द इन दोनों इमारतों की मरम्मत की जानी जरूरी है इस संदर्भ में जब मीडिया कर्मियों ने रानीगंज बोरो दो के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि रानीगंज में ऐसे कई पुराने भवन है जिनके मालिकों को निगम की तरफ से नोटिस दिया गया है कई जगहों पर काम भी शुरू हो चुका है लेकिन कुछ भवनों को लेकर आपसी विवाद के कारण कार्यवाही नहीं हो पा रही है उन्होंने बताया कि नेताजी मोड़ के पास जो भवन है वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है स्थानीय मस्जिद के पदाधिकारियों के साथ उस भवन के नीचे जो किराएदार हैं उनकी बैठक करवाई जाएगी ताकि समस्या का कोई हल निकल सके उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस बैठक का इंतजाम किया जाएगा वहीं षष्टि गोड़िया मैं पब्लिक लाइब्रेरी के सामने जो पुराना भवन है उसका भी सर्वेक्षण किया गया है और उसे लेकर भी जल्द ही ऑर्डर दिया जाएगा