रानीगंज। पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली ‘दुर्गा पूजा’ को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिली है। दरअसल, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ की कल्चर यूनिट यूनेस्को ने बंगाल की दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल करने का ऐलान किया। ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि खासतौर पर बंगाल के लोगों के लिए ये बहुत गर्व की बात है।
इसी खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी जिलों में दुर्गापूजा को लेकर शोभायात्रा निकालने की निर्देश दी है ताकि दुर्गापूजा से पहले दुर्गापूजा उत्सव को लोगों और ज्यादा उत्साह व बड़े धूमधाम से मनाये। इसी को लेकर गुरुवार को रानीगंज बोरो कार्यालय द्वारा डॉल्फिन मैदान से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी दिव्येंदु भगत पार्षद आलोक बोस समस्त पूजा कमेटियों सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। डालफिन मैदान से शुरू होकर यह शोभायात्रा पी एन मालिया रोड होते हुए रॉबिन सेन स्टेडियम पर आकर खत्म हुई इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से यूनेस्को द्वारा बंगाल के दुर्गा पूजा को हेरिटेज की उपाधि दी गई है इसी खुशी में पूरे बंगाल में इस तरह की शोभायात्रा निकाली जा रही है आज रानीगंज में भी इस तरह की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पूजा कमेटियों के सदस्यगण उपस्थित थे उन्होंने सभी उसे आनंद पूर्ण तरीके से पूजा मनाने की प्रार्थना की और बताया कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से पूजा के आयोजन में हर प्रकार की मदद दी जाएगी इसके साथ ही अपना चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार भी चाहती है कि पूजा का आयोजन सुचारू ढंग से हो इसी वजह से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी पूजा कमेटियों को इस साल ₹60000 अनुदान देने की घोषणा की है वहीं पार्षद आलोक बॉस ने भी कहा की यूनेस्को द्वारा बंगाल के दुर्गा पूजा को हेरिटेज उपाधि से नवाजना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए बंगाल के लोग गौरवान्वित हैं उन्होंने भी रानीगंज में भव्य तरीके से पूजा के आयोजन की कामना करते हुए कहा कि आसनसोल नगर निगम और रानीगंज बोरो दो हमेशा उनके साथ है वहीं नगर निगम के एमएमआईसी देवेंद्र भगत ने कहा कि आज एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें नगर निगम के सभी पदाधिकारी गण के अलावा रानीगंज की पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे उन्होंने भी इस बात पर खुशी व्यक्त की कि यूनेस्को द्वारा बंगाल के दुर्गा पूजा को हेरिटेज की उपाधि से नवाजा गया है उन्होंने भी आश्वासन दिया कि आसनसोल नगर निगम हमेशा पूजा कमेटियों के साथ है जिससे कि दुर्गा पूजा का आयोजन सुचारू ढंग से किया जा सके।