आसनसोल (संवाददाता): तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता व वीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल जो असनसोल जेल में बंद है उनसे पूछताछ के लिए सीबीआई के 5 अधिकारी गुरुवार को आसनसोल पहुचे। अनुब्रत मंडल से पूछताछ करने आए सीबीआई के 5 अधिकारी में 3 अधिकारी कोयला तस्करी की जांच कर रहे है एवं 2 अधिकारी गौ तस्करी मामले की जांच कर रहे है। सीबीआई के सभी पांचों अधिकारी दोपहर के करीब 12 बजे जेल के अन्दर दाखिल हुऐ। सीबीआई के पांचों अधिकारीयों ने अनुब्रत मंडल से आसनसोल जेल में पुछताछ किया।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि लम्बी पुछताछ के दौरान अनुब्रत मंडल से कई सवाल पूछे गए। क्योंकि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में अनुब्रत मंडल के कई करीबी लोगों से पूछताछ किया गया है। और सीबीआई के हाथ कई प्रकार की जानकारियां सामने आईं है।