चित्तरंजन (संवाददाता):चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेलनगरी में दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 16 सितम्बर 2022 को पहले दिन कार्यक्रम के अनुसार ‘स्वच्छता शपथ’ के साथ “स्वच्छ वर्कशॉप अभियान” के तहत कारख़ाना मुख्य शॉप, स्टील फाउंड्री, ट्रैक्शन मोटर शॉप, ईएलएएयू दानकुनी, सेंट्रल पावर हाउस, भंडार डिपो, आदि स्थलों पर साफ सफाई और सेनीटाईजेसन का काम किया जाएगा ।
पखवाड़ा के दौरान सितंबर माह में 17 सितम्बर को वेबिनार के माध्यम से स्वच्छ संवाद,18 सितम्बर को स्वच्छ स्कूल, 19 सितम्बर को स्वच्छ दफ्तर, 20 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, 21 सितम्बर से लेकर 24 सितम्बर तक स्वच्छ कॉलोनी, 25 और 26 सितम्बर को स्कूली बच्चों का स्वच्छता पर आधारित ड्राइंग कॉमपीटिसन, 27 और 28 सितम्बर को स्वच्छ आहार,30 सितम्बर को स्वच्छ बाज़ार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर चिरेका के कर्मचारी और अधिकारी गण भी सक्रिय रूप से मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा इस स्वच्छता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता जैसे निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग कॉमपीटिसन, क्विज प्रतियोगिता,स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता,फोटोग्राफी प्रतियोगिता, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किये जायेंगे।
स्वच्छता पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से रेलनगरी के विभिन्न मुख्य जगहों पर स्वच्छता पखवाड़ा के जागरूकता संदेश वाले बैनर व पोस्टर भी लगाये गये है। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान चिरेका के सोशल मीडिया पर संबंधित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम के लिए तथा बेहतर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाये जायेंगे।