रानीगंज(संवाददाता):सुरक्षा सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जीवन पर आधारित 32 पन्नों की एक पुस्तक अंग्रेजी में लिखी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राजनीतिक सफर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रभावी विचारधारा ने हम लोगों को प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री के जीवन शैली पर कुछ लिखने का लघु प्रयास किया गया है और इस पुस्तक में उन तमाम संग्रह को एकत्रित कर लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जिससे आने वाली पीढ़ी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को लिखने में करीब 1 वर्ष लग गए है एवं प्रयास रहेगा कि इस पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जा सके।