रानीगंज(संवाददाता):आगामी दिनों पश्चिम बंगाल का सर्वश्रेष्ठ त्यौहार दुर्गा पूजा को एक उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को रानीगंज बोरो कार्यालय के संयोजन पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं रानीगंज बोरो प्रभारी दीपेंदु भगत ।
सभी पूजा कमेटी के सदस्यगण, सभी वार्डों के पार्षद, स्कूल, कॉलेज ,सामाजिक संस्थाओं के सदस्य इस शोभायात्रा में शरीक हुए। एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल के ढाक बाजना वहीं दूसरी तरफ एनसीसी के छात्र के साथ-साथ स्कूली बच्चे, पूजा कमेटी के सदस्य रंग-बरंगे वस्त्रों के साथ उपस्थित रहे। वही झांकियों में वर्जित प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने की बैनर पोस्टर लगा था। शहर को स्वच्छ साफ सुथरा रखने का भी पोस्टर था।
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों के बाद फिर से एक बार पश्चिम बंगाल के गौरवमई दुर्गा पूजा को उत्सव में मनाने के लिए हम लोग शोभा यात्रा के माध्यम से निकले हैं। दुर्गा पूजा उत्सव है। यहां हम लोग एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। पश्चिम बंगाल का संस्कृति दुर्गा पूजा पर आधारित है। यह शोभायात्रा बोरो कार्यालय से निकाली गई नगर परिक्रमा करते हुए रोबिनसेन स्टेडियम में संपन्न हुआ।