जमुड़िया। अनुमन कंटेनरों में गाय की तस्करी की खबर सामने आता रहता है लेकिन अब कोयला माफियायों के द्वारा कंटेनरों में कोयला तस्करी का मामला सामने आया है.जमुड़िया थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग में जमुड़िया थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर जमुड़िया से रानीगंज जाने वाली सड़क पर बीजपुर से सटे इलाके में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक दूध पार्सल गाड़ी रोका गया और उसके कागजात की जांच के दौरान पार्सल गाड़ी का पिछला गेट जब खोला गया तों
पुलिस अधिकारी देख हैरान रह गए। पार्सल गाड़ी में बोरियों में भर अवैध कोयला लदा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोयला तस्करी का यह धंधा काफी समय से चल रहा था वह लंबे समय से यह धंधा कर रहे थे,लेकिन कभी पकड़े नहीं गए।आखिरकार यह गाड़ी कल पुलिस ने नाका जांच के दौरान पकड़ी गई। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले जमुड़िया थाना पुलिस ने पीछा कर अवैध कोयले से लदी एक पिकअप वैन को जमुड़िया के एक निजी फैक्ट्री के गेट से जब्त किया था। जहां एक ओर केंद्रीय खुफिया विभाग ईडी, सीबीआई पूरे पश्चिम बंगाल में अवैध कोयले को लेकर सख्त कारवाई कर रही है तों और इसके साथ ही जमुड़िया में कई निजी कारखानों के खिलाफ अवैध कोयला लेने के आरोप लगते रहे हैं,लेकिन अभी भी जमुड़िया में कई कारखाने रात के अंधेरे में अवैध रूप से अवैध कोयला लेते हैं। हालांकि जमुड़िया थाने की पुलिस इस कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस संबंध में कई लोगों के खिलाफ कोयला मामला दर्ज किया गया है और कोयला मामले में कई कोयला माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि कई और कोयला माफियाओं की तलाश की जा रही है, हालांकि जमुड़िया इलाके के कुछ कोयला माफिया इलाके से भाग गए हैं।