कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस के विधायक और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री जून मालिया के खिलाफ टिप्पणी करने वाले ममता कैबिनेट के मंत्री श्रीकांत मोहता को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगने की नसीहत दी है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए मोहता से मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जून मालिया से ठीक से माफी मांगो। माफी ऐसी होनी चाहिए कि वह खुद मुझे फोन कर कहे कि हां तुमने माफी मांग ली है।
दरअसल श्रीकांत मोहता का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसमें सुना जा सकता है कि अपनी पार्टी के अभिनेता अभिनेत्री नेताओं के नाम पर वह नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सारे नेता लूटपाट कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बावजूद इसके पार्टी इन्हें संपत्ति के तौर पर सम्मान देती है। इसे लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था जिस पर श्रीकांत ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी। लेकिन अब ममता ने उनसे सीधे जून मालिया से माफी मांगने को कहा है।