रानीगंज। रानीगंज के प्रख्यात समाजसेवी आफताब जलाल बीड़ी वाले ने राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक से मुलाकात की इस मौके पर टीएमसी नेता शाहिद परवेज भी उनके साथ थे आफताब जलाल बीड़ी वाले ने रानीगंज के जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लोगों के कई मसलों को मंत्री मलय घटक के सामने रखा और उनके समाधान के लिए उन से अनुरोध किया उन्होंने मंत्री से कहा कि रानीगंज के ऐसे कई इलाके हैं जहां आज भी जरूरतमंद तबके के लोगों को बेहद कठिनाईयों के बीच अपनी जिंदगी बितानी पड़ रही है ऐसे लोगों की मदद के लिए उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया ताकि उनकी जिंदगी की दुश्वारियों को कम किया जा सके आफताब जलाल बीड़ी वाले ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी के नेतृत्व में और मलय घटक के मार्गदर्शन में बीते कुछ सालों में आसनसोल शिल्पांचल में विकास कार्य हुए हैं वह सराहनीय है लेकिन अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं जहां काम करने की गुंजाइश बाकी है उन्होंने मंत्री मलय घटक से उन इलाकों की तरफ भी ध्यान देने का अनुरोध किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में इन लोगों की परेशानियां भी जरूर दूर होंगी वही मौके पर मौजूद टीएमसी नेता शाहिद परवेज ने भी आफताब जलाल बीड़ी वाले की बात की तस्दीक करते हुए मंत्री मलय घटक से अनुरोध किया कि आफताब जलाल बीड़ी वाले की बातों की तरफ ध्यान दें और उन समस्याओं के निराकरण के लिए वह कोई ठोस कदम उठाएं विशेषकर रानीगंज में अभी ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके पास रहने को कोई मकान नहीं है और वह कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है बारिश के दिनों में इन लोगों को काफी परेशानी होती है और मकान ढह कर हादसे होने का भी डर बना रहता है ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उनके लिए मकान का इंतजाम करने का भी अनुरोध किया मलय घटक ने दोनों की बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं के निराकरण की कोशिश की जाएगी उन्होंने आफताब जलाल बीड़ी वाले को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि अगर समाज में सब उनकी जैसी सोच रखने लगे तो इस समाज वह कोई भी तकलीफ में नहीं रहेगा।