रानीगंज। रानीगंज के कोयला श्रमिक भवन में आज निखिल बंगाल शिक्षक समिति रानीगंज चक्र का 51वां सम्मेलन आयोजित हुआ इस मौके पर यहां सबसे पहले संगठन का ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन के जिला कमेटी के सचिव सुजाता पालने ध्वजारोहण किया इसके उपरांत शहीद वेदी पर माल्यार्पण भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान सुजाता पाल ने स्वागत भाषण दिया इस मौके पर सुजाता पाल के अलावा लोहान अशरफ खान रामचंद्र महतो देवब्रत दास गुप्ता हीरक गांगुली आदि उपस्थित थे