कुल्टी(संवाददाता):बाराबनी विधायक व आसनसोल मेयर के निर्देश पर देंदुआ पंचायत अंतर्गत लेफ्ट बैंक न्यू कॉलोनी क्षेत्र में कच्ची सड़क की ढलाई का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है।
ढालाई का उपयोग सड़क को पक्का करने के लिए किया जाता है। बाराबनी विधायक प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भोला सिंह ने इस पक्की सड़क की आधार शिला नारियल फोड़कर और रिबन काट कर की साथ ही देंदुआ ग्राम पंचायत के प्रधान शिमुला मरांडी, समाजसेवी मनोज तिवारी और पंचायत सदस्य रेखा मलिक भी थे।
इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग थी और इसलिए बिधायक तथा महापौर विधान उपाध्याय के निर्देश पर आज सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया साथ ही बाकी जोभी कच्ची सड़क का पक्की निर्माण भी शीघ्र किया जायेगा.
क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास के सिवा कुछ नहीं समझती हैं इसलिए क्षेत्र के विकास में वह हमेशा सबके साथ हैं।
इस दिन इस सड़क के उद्घाटन समारोह में समाजसेवी मोबिन खान, रामचंद्र साव, विजय सिंह, सोनी सिंह, बिल्टू साव, सीमा पांडे, मीना देवी आदि मौजूद थे.