रानीगंज(संवाददाता): देश प्रेम के ऊपर आधारित फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों एवं बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस, राष्ट्रीय गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति आर के होटल के सभागार में मनमोहक दृश्य की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक फ्रेंड लेडी रश्मि टोड़ानी ने कहा कि वर्तमान समय में इस क्लब का नाम सामाजिक गतिविधियों एवं पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों के द्वारा पूरे सिलपंचल में एक विशेष नाम की पहचान बनाई है। सचिव महेश पति सरिया ने कहा कि निरंतर हम लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी करते आ रहे हैं। संस्था के पूर्व अध्यक्ष अरुण भर्तियां, मुकेश बरनवाल, मुकेश काजुरिया, रतनदीप डालमिया, राम प्रसाद गुप्ता, गणेश गुप्ता, दीपक टोडानी, सरद जगनानी, महिंद्र बगड़िया, राकेश झुनझुनवाला, दिनेश गुप्ता, अमित गोयल, रवि झुनझुनवाला, संजय संथोलिया, मनीष अग्रवाल, गणेश साव, संजय बरनवाल, मनोज साव ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों को एवं प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक निधि काजोड़ियां एवं रश्मि टोडानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। फ्रेंड लेडी सोनल पातेसरिया, सोनी बनरवाल ,रेनू भूत, बबीता सराफ, अंजू जगनानी, श्वेता अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।