कुल्टी। कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी के अंतर्गत आने वाला नियामतपुर बाजार रोड से सटा इलाका ट्रैफिक जाम के कारण रोजाना की समस्या पढ़ते ही जा रही है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए कल कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के ओसी इम्तियाजुल हक ने क्षेत्र में भीड़ कम करने के लिए एक माइक अभियान चलाया और टोटो ऑटो चालकों को बाजार क्षेत्र छोड़कर अपने वाहन पार्क करने के निर्देश दिए गए। . इस शुक्रवार को टोटो चालकों ने कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पर विरोध जताते हुए कहा कि अगर ऑटो चालक नियामतपुर बाजार में हैं तो टोटो चालक भी रहेंगे. शुक्रवार की दोपहर टोटो और ऑटो चालकों के बीच आपस में कहासुनी हो गई।