आसनसोल(संवाददाता): सीबीआई के विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से आसनसोल कोर्ट परिसर को पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे अदालत परिसर को पुलिस बल के द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया। बुधवार को अपने समय अनुसार सीबीआई विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती आसनसोल अदालत पहुंचे। कोर्ट परिसर के कई जगहों पर बैरिकेट्स लगा दिया गया एवं कोर्ट परिसर में केवल वादी-प्रतिवादी को प्रवेश की इजाजत दी गई और अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक थी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट आयुक्त के द्वारा न्यायाधीश को मिले धमकी भरे पत्र मामले की जांच शुरू कर दी गई।