कोलकाता,भाजपा नित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बने मां फ्लाईओवर की तस्वीर अपने विज्ञापन में लगाए जाने के आरोपों के बाद अब इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है। दावा है कि केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने उत्तराखंड एयरपोर्ट के रूप में जो तस्वीर साझा की है वह वास्तव में पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला अंतर्गत अंडाल के काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट की तस्वीर है। इसे लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, “हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास की तस्वीरें अपना बता कर प्रचार करने से कोई लाभ नहीं है। अगर हमारे जैसा विकास करेंगे तो हमें और अधिक खुशी होगी।”
पार्टी ने अपने ट्वीट में कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कथित तौर पर मां फ्लाईओवर की तस्वीर चोरी करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मां फ्लाईओवर के बाद अब अंडाल एयरपोर्ट के विकास से संबंधित तस्वीरों की चोरी भाजपा ने की है।
इस मामले में अभी तक भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।